बलिया। उज्जवला योजना के अंतर्गत ग्राम सभा पीपरपाती, बिशुनपुरा, हरपुर में निशुल्क गैस का वितरण सांसद भरत सिंह ने किया. रघुनाथपुर में 25, बिशुनपुरा में 40 एवं हरपुर में 60 महिलाओं में उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया.
सांसद भरत सिंह ने उक्त अवसर पर कहा कि केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के पिछड़े एवं गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. सामाजिक विकास ही सरकार का उद्देश्य है. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सरकार भारत के लोगों को स्वाबलंबी बनाने की पहल कर रही है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ. अरुण सिंह “गामा”, भोला सिंह, अरुण सिंह बंटू, आनंद स्वरुप शुक्ला, अनूप चौबे, पंकज मिश्रा, मुन्ना ठाकुर, पप्पू सिंह, भोला वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, निशांत ठाकुर, विवेक चौबे आदि उपस्थित रहे.