नागाजी विद्या मंदिर में अटलजी की तेरहवीं पर शांति प्रार्थना

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा स्थित नागाजी विद्या मंदिर के प्रांगण में हिन्दू जागरण मंच के तत्वधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तेरहवीं मनायी गयी. लोगों ने अटल बिहारी बाजपेयीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिला प्रचारक राजीव नयन के श्लोक पर उनकी आत्मा की शान्ति के प्रार्थना की गयी. दो मिनट का मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. अटल जी की कृतियों को याद कर युग पुरुष की उपाधि दी गयी. उसके बाद भण्डारे में सैकड़ो लोगों ने भोजन किया. इस मौके पर वाल्मीकि त्रिपाठी, महंथ कौशलेन्द्र गिरी, जिलाध्यक्ष मंगल चौबे, वेद प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह, अनिल सिंह, लाल बहादुर राजभर, डब्बू सिंह, अंकित सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश गुप्ता, अविनाश सोनी, आत्मा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’