महाबीरी झण्डा जुलुस के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक

रेवती(बलिया)। आगामी 15 अगस्त को निकलने वाले महाबीरी झण्डा जुलुस के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक शुक्रवार के दिन स्थानीय थाना प्रांगण में उपजिलाधिकारी संतलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. एसडीएम बांसडीह ने कहा कि जुलुस के दिन साफ सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत के जिम्में होगी. ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो. कहा कि जुलुस में जिम्मेदार व्यक्ति असमाजिक तत्वों पर नजर रखे तथा गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने बिजली विभाग के ठेकेदार को बिजली व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिया. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक”, तहसीलदार बांसडीह शलभ चन्द्रा, कौशल सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अखाड़ेदार जनार्दन चौधरी, भोला ओझा, सत्यदेव तुरहा, सुरेन्द्र चौहान, शमीम, कौशल तुरहा, कलयुगी पाण्डेय आदि मौजूद रहे. संचालन सीओ बैरिया उमेश कुमार ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’