सिकंदरपुर, बलिया. बारावफात के पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार की शाम पुलिस चौकी के प्रांगण में सम्पन्न हुई. बैठक में वाराफात पर्व के अवसर पर नगर में साफ सफाई समुचित व्यवस्था एवं उतपन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा कर सद्भावपूर्ण वातावरण में पर्व को सम्पन्न कराने पर बल दिया गया.
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मिल जुल कर विजयदशमी का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया है.
ठीक उसी तरह से बारावफात का त्योहार भी सकुशल संपन्न करा कर सिकंदरपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें.
यदि किसी तरह की दिक्कत हो रही है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे कि तत्काल उसका हल निकाला जा सके.
मौजूद सभी लोगों ने नगर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए एक स्वर से आवाज उठाई जिस पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राय द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप का नगर पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर रहेगी.
आप लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इस अवसर पर बबलू मास्टर, खुर्शीद अहमद, इम्तियाज अहमद, लाल बचन शर्मा,कारी फिरोज सहित नगर के अन्य लोग रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)