

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2017 में होने वाली परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस साल होने वाले परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. पीसीएस-2017 की प्रारम्भिक परीक्षा 21 मई को होगी. मुख्य परीक्षा 9 सितंबर से प्रस्तावित है.
समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 की मुख्य परीक्षा 25 और 26 जून को प्रस्तावित है. सहायक कुल सचिव परीक्षा (2014) 19 और 20 मार्च को होगी. सहायक वन संरक्षक / वन क्षेत्राधिकारी -2017 प्रारम्भिक परीक्षा 11 जून को होगी. इसकी मुख्य परीक्षा 12 नवम्बर से होगी. अपर निजी सचिव परीक्षा-2017 दो जुलाई और स्टाफ नर्स महिला भर्ती परीक्षा 9 जुलाई को होगी.

अपर निजी सचिव परीक्षा हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग एवं शार्टहैंड 22 अगस्त से प्रस्तावित है. प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज -2017 स्क्रीनिंग परीक्षा 20 अगस्त तथा राजकीय इंटर कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा- 2017 का आयोजन 25 नवम्बर को होगा. सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2017 की परीक्षा 10 दिसम्बर को होगी.