इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2017 का विज्ञापन जारी कर दिया है. विज्ञापन 251 पदों के लिए है और परीक्षा के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ऑन लाइन आवेदन 22 फ़रवरी से शुरू होगा. फ़ीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है. अभ्यर्थी 27 मार्च तक फॉर्म सबमिट कर सकेंगे. हालाँकि प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं है. आयोग के अफसरों का कहना है कि 22 फ़रवरी से पहले परीक्षा तिथि तय कर ली जायेगी. पदों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है.