मंगल पांडेय व महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर धन्य हुआ भृगु क्षेत्र

बलिया। शहीद मंगल पाण्डेय की जयन्ती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस  के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपना विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता एवं शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक  सोसाइटी, नगवां बलिया के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी ने कहा  कि सत्य एवं अहिंसा के पुजारी जिसकी हत्या पर पूरा विश्व मर्माहत था, उनकी शहादत एक व्यक्ति की हत्या मात्र नहीं थी, बल्कि एक विचार धारा की हत्या की गयी, परन्तु वे समझ नहीं पाये कि इसके बाद भी वह महापुरुष जीवित रहेगा तथा उनकी विचार धारा विश्व को दिशा देती रहेगी. जिस संगठन ने गांधी जी की हत्या की, वे आज भी समाज को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहते हैं, जिसे समझना होगा.

राष्ट्रपिता व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को कलेक्ट्रेट में श्रद्धांजलि

कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस व कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख गांधी जी व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धान्जलि अर्पित किया. अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह, एओ वंशरोपण पाण्डेय, नाजिर भूपेन्द्र तिवारी आदि इस मौके पर मौजूद रहे.

कांग्रेसजनों ने दी बापू को श्रद्धांजलि

सोमवार को जिला  कांग्रेस कमेटी के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस जनों द्वारा गांधी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. तत्पश्चात अध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी की गई. जिसमें श्री तिवारी ने अपने सम्बोधन में गांधी जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज गांधी जी की कुर्बानी से हम गुलामी के जंजीरों से निकल कर खुली हवा में सांस ले रहे हैं. आज समय की मांग है कि उनके आदर्शों एवं बताये हुए रास्तों पर ही चला जाय, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश, धनजी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’