बिल्थरारोड (बलिया)। पुलिस सर्किल कार्यालय के निर्माण के लिए राजस्व विभाग द्वारा शनिवार की शाम को भूमि एक्वायर होने के बाद लंबे अरसे से चल रहा इंतजार अब समाप्त हो जायेगा. पुलिस क्षेत्राधिकारी अब बिल्थरारोड में ही बैठेंगे. पूर्व मंत्री स्व. शारदानंद अंचल ने अपने मंत्रित्व काल में वर्ष 2007 में ही बिल्थरारोड को पुलिस सर्किल बनाने की पहल की थी, किन्तु उस समय स्थापित नहीं हो पाया.
इसके बाद क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान ने पुलिस सर्किल की स्थापना के लिए प्रयास के बाद शनिवार की शाम को ग्राम उभा’वं में कार्यालय के निर्माण के लिए 13 डिस्मिल भूमि एक्वायर की गयी. इसके अलावे सोनाडीह में स्वीकृत पुलिस चौकी हेतु सोनाडीह में भूमि के भाव में ग्राम टगुनिया में हाहा नाला के निकट ग्राम भूमि प्रबंध समिति ने आराजी संख्या 02 में 10 डिस्मिल ग्राम पंचायत की भूमि देने का प्रस्ताव पारित किया है.
सोनाडीह पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में सीओ रसड़ा श्रीराम पाल, उभावं थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द यादव, तहसील के कानूनगो गिरिनाथ यादव व अन्य शामिल रहे.