गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत

देल्हूपुर (प्रतापगढ़)। मांधाता थाना क्षेत्र के मदईपुर गांव में दिनदहाड़े धुआंधार फायरिंग से दहशत फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक मदईपुर गांव निवासी आजाद पुत्र हारून व शगीर पुत्र मोहर के बीच काफी पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों में इसके पूर्व भी कई बार मार पीट भी हो चुकी है. सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे सगीर आदि चार पांच लोग एक इंडिगो कार पर सवार हो कर घर जा रहे थे, तभी मदईपुर गांव के पास काल्लू आजाद आदि ने आगे बाइक लगा कर घेर लिया और धुआंधार फायरिंग शुरू कर दिए. दूसरे पक्ष से भी फायर किए जाने की जानकारी मिली है.

करीब आधा घंटा हुई फायरिंग के बाद सूचना पाकर मांधाता पुलिस व डायल 100 मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष के लोग मोके से फरार हो गये थे. मौके से बरामद इंडिगो कार को पुलिस ने कब्जे में लिया और मदईपुर गांव जाकर छान बीन करने के बाद वापस लौट गई. पता चला है की इस गोलीबारी में यासिर को चोटें आई हैं. उधर, एसओ उमाकांत यादव का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष से कोई सूचना थाने में नहीं दी है. घटना के बारे में जानकारी है उचित कार्रवाई की जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE