सुरेमनपुर, बलिया. सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर लिंक फेल होना और इसकी वजह से ट्रेन रिजर्वेशन नहीं होना अब आए दिन की बात हो गई है। एक पखवाड़े के अन्दर पहले तीन दिन लगातार लिंक फेल होने के चलते आरक्षण खिड़की बन्द रही. जैसे तैसे विभाग ने ठीक कराया तो दो दिन टिकट खिड़की ठीक-ठाक चलने के बाद पिछले शनिवार को 11 बजे दिन से फिर से स्टेशन की लिंक फेल हो गई.
इस वजह से आरक्षित टिकट नहीं मिलने और आरक्षित टिकट कैंसिल कराने को लेकर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिनको अगले दिन की ट्रेन का टिकट कैंसल कराना होता है उनका टिकट कैंसिल नहीं होने से हजारों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ता है.
इस संदर्भ में मण्डल वाणिज्य अधीक्षक पशुपतिनाथ मिश्र ने बताया कि इंजीनियर को साथ मे लेकर एक-एक प्वाइंट की जांच उन्होंने खुद कराई है। जो भी गड़बड़ी हो रही है उसे जल्दी ठीक कराने का प्रयास जारी है.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)