बैरिया(बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवां में एटीएम मशीन के पास अपना पासबुक अपडेट करा रहे शिक्षक झोले से उचक्कों ने 1 लाख 27 हजार रूपए उड़ा लिए. घटना की सूचना पीड़ित शिक्षक द्वारा बैरिया थाने मे दे दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार करमानपुर निवासी शिक्षक योगेश कुमार गुप्त मंगलवार को बैंक से पैसा निकाल कर बैंक के बाहर लगी पासबुक अपडेट मशीन पर अपना पासबुक अपडेट करा रहे थे. उसी दौरान उनके झोले को ब्लेड से काट कर बैंक से निकाला गया 1 लाख 27 हजार रूपए निकाल लिए. पीड़ित के शोर मचाने पर बैंक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उचक्कों की तलाश किए लेकिन उनका पता न लग सका.