परिवर्तन यात्रा बदलाव की शुरुआत – रवि राय

सिकन्दरपुर (बलिया)। भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश में सत्ता के बदलाव की शुरुआत करेगी. सपा व बसपा के कुशासन से मुक्ति हेतु प्रदेश की जनता भाजपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. क्षेत्र के चढ़वा बरवां गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि राय ने यह विचार व्यक्त किया.

बैठक में 9 नवंबर को बलिया में आयोजित यात्रा के शुभारम कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया. लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर से 30 हजार कार्यकर्ताओं को बलिया ले जाने की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर गौरव राय, हरिशंकर, दिनेश कुमार, संजय वर्मा, डब्ल्यू गुप्ता आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’