माँ बाप की नहीं चली, प्रेमी युगल हुए एकदूजे के

रेवती(बलिया)। प्रेमिका ने अपने मां बाप को ठुकरा कर अपने प्रेमी को अपना लिया. दोनो बालिग थे. किसी की एक न चली. दोनो पक्ष के जुटे लोगो की उपस्थित में एक मंदिर में वरमाला की रस्म पूरी कर पति के साथ ससुराल चली गयी.

यह नजारा देखने के लिए थाने के बाहर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे. सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर डूमरिया निवासी शिवजी यादव के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना अपने चचेरे भाई टुनटुन के ससुराल रेवती थाना क्षेत्र के परमानंद के डेरा खरिका निवासी घूरा के घर आता जाता था. बीते वर्ष दुर्गापूजा के वक्त ललन की बेटी अनिता से आखें चार हुई. धीरे धीरे बढते प्रेम के बीच प्रेमी युगल विगत चार मई को अपना घर छोड़ अपनी एक नई दुनियां बसाने निकल गये. जब परिजनों पर पुलिस का दबाब बढा तो बुधवार को रेवती थाने पहुंच कर अपने आपको बालिग बताते हुए शादी करने की जानकारी दी. अनिता की मां प्रभावती ने काफी समझाया लेकिन वह अपने जिद पर अड़ी रही.अंत में प्रधान प्रतिनिधि भाखर बृजकुमार सिंह, भाजपा के शम्भूशरण बेहाल, जीतेन्द्र पाण्डेय, वीर बहादूर पाल, ललन तिवारी, प्रदीप सिंह की उपस्थित में एक मंदिर में वरमाला पहन कर शादी की रस्म पूरी कर प्रेमी के साथ ससुराल चली गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’