स्कूल के निकला परसिया भटवलिया का छात्र अबूझ हालात में लापता

रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के परसियां (भटवलिया) निवासी कक्षा 6 का छात्र उस समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया, जब वह विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था.  परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के पश्चात भी बालक का पता नहीं लगने पर पिता द्वारा स्थानीय थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस  मामला पंजीकृत कर बालक की तलाश में जुट गई है.

बुधवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकला परसिया (भटवलिया) निवासी कक्षा 6 का छात्र आशीष उर्फ मनीष यादव पुत्र शिव परसन यादव रास्ते से अबूझ हालात में लापता हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशीष पैदल ही स्कूल के लिए घर से निकला था. विद्यालय की छुट्टी के बाद जब शाम तक आशीष घर वापस नहीं लौटा तो परिजनो की बेचैनी बढ गयी. पुत्र के घर नहीं लौटने से परेशान पिता ने स्कूल में पता किया तो पता चला कि आशीष स्कूल पहुंचा ही नहीं था. परिजनों द्वारा नाते-रिश्तेदारों, मित्रों आदि के यहां आशीष का खोज किया गया, लेकिन बालक का पता कहीं नहीं लगा. तब रात में  पिता शिव परसन ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया. मामले की जांच कर रहे एसआई श्रीकृष्ण यादव ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओ पर जांच कर रही है. यह भी हो सकता है कि पढायी के लिए परिजनों के डांटने के कारण घर से नदारद हो गया हो. पुलिस तत्परता से बालक की खोज में जुटी है. झ

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’