बैरिया में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

बैरिया (बलिया)। शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने तथा लोगों को निर्भय होकर मतदान करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बुधवार को उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स ने बैरिया कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.

फ्लैग मार्च बैरिया तिराहे से शुरू कर बीवीटोला, रानीगंज बाजार, मधुबनी, सुरेमनपुर, बैजनाथछपरा, भीखा छपरा, गोन्हिया छपरा, इब्राहिमाबाद, मठजोगिन्दर गिरी, सोनबरसा आदि दर्जनों गांव के मार्गों पर किया गया. इस अभियान में पैरामिलिट्री फोर्स के कंपनी कमांडर दिनेश मणि त्रिपाठी, कोतवाल केके तिवारी, उड़ाका दल मजिस्ट्रेट, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, राम दिनेश तिवारी, बैरिया चौकी प्रभारी राम विजय प्रताप, क्षेत्रीय लेखपाल व काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’