बांसडीह में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज, हुआ भूमि पूजन

बांसडीह. जिले के रेवती ब्लॉक के भाखर गांव निवासी व पूर्व प्रधान जे पी सिंह ने कुछ नया कर दिखाने का मन में ठाना है. उसी के मद्देनजर बांसडीह तहसील अंतर्गत केवरा – जितौरा के पास सोमवार को पैरामेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन हुआ. जिसके प्रबंधक भी जे पी सिंह ही होंगे.

रेवती ब्लॉक के भाखर निवासी जे पी सिंह ने भूमि पूजन के बाद कहा कि समाज में कुछ अच्छा करने की मन में लालसा है. पैरामेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन हो गया अब निर्माण शुरू होगा जितना जल्दी बनकर जब तैयार हो यही प्रयास है.

इस अवसर पर प्रबंधक जे पी सिंह के अलावा सुरेश राम- ग्राम प्रधान केवरा, हनुमान सिंह- बलिया, दिग्विजय पांडेय- बलिया, हरिशंकर राय- बलिया, SP कुंवर-बलिया, विद्याशंकर सिंह- केवरा, जितेंद मिश्र-केवरा, शिवकुमार सिंह-केवरा
अवधेश सिंह-केवरा, गजेंद्र सिंह-केवरा, जितेंद सिंह-प्रधान प्रतिनिधि केवरा, संतोष सिंह- छोटकी सेरिया, झब्बू मिश्र-बलिया, आशुतोष ओझा-बलिया, मन्टू सिंह-कोटेदार केवरा,हरेंद्र नाथ गिरी- पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य केवरा,ब्रजेश मिश्र-बलिया, प्रेम शंकर चतुर्वेदी-शंकरपुर
झुनू सिंह-बलिया, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE