विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में बंटा पाठ्य सामग्री एवं गर्म कपड़े

बलिया। भगवान स्वरूप बच्चे देश के भविष्य है. बच्चों की मुस्कान राष्ट्र की मुस्कान मानते हुए समाजसेवी वं गीतकार बब्बन विद्यार्थी ने शिक्षा के महागुरु पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय की स्मृति में नगवा ढ़ाले पर रविवार को तीन दर्जन गरीब परिवारों के बच्चों में गर्म ऊनी स्वेटर, कापी कलम एवं पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया.

इस दौरान विद्यार्थी ने बताया कि स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय अपने जीवन काल में अनेकों गरीब परिवार के छात्र/छात्राओं की आर्थिक मदद की. आज उन्हीं की प्रेरणा से गरीबों की सेवा करने का मुझे पुनीत अवसर मिला है. गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई  सेवा नहीं है. इस दौरान मंगल पाण्डेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकान्त पाठक ने कहा कि धर्म मर्मज्ञ लोगों का कहना है कि गरीब बच्चों की सेवा करने का अर्थ है परमात्मा  की सेवा. श्री विद्यार्थी प्रतिवर्ष गरीब बच्चों को उनकी आवश्यकता की सामग्रियां समर्पित कर उक्त कथन को चरितार्थ  करते हैं. साथ ही स्व.  विक्रमादित्य पांडेय को सच्ची श्रद्धांजलि भी देते हैं. बबन विद्यार्थी जैसे समाज सेवी विरले ही मिलेंगे. इस मौके पर विश्वनाथ पांडेय, शिक्षक अजय पांडेय, राम लाल यादव डॉ. सुरेश चंद्र प्रसाद, माधवेंद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप यादव, डॉ. राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे.