

सहतवार (बलिया)। भाजपा के नगर चुनाव प्रभारी प्रभुनाथ उपाध्याय, जिला कार्यसमिति के सदस्य ओमप्रकाश सिह व नगर पंचायत संयोजक सदस्य राधेश्याममिश्र के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सहतवार पंचमन्दिर के प्रांगण मे दस हजार दीपों की रंगोली सजाकर बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए देव दीपावली मनायी गयी.
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ने कहा कि यह देव दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतीक है. इसे हर नागरिक खुशी के रुप मे मनाएं एवं एक दूसरो के साथ सहयोग की भावना रखे. इस खुशी के त्यौहार मे अगर एक भी घर दीपावली मनाने मे छूट जाता है, तो यह देव दीपावली व्यर्थ है. भाजपा के सारे कार्यकर्ताओ से अनुरोध है कि सारे कार्यकर्ता नगरपंचायत के हर घर पर ध्यान रखे कि कोई भी ऐसा घर न बचे जहाँ देव दीपावली न मनायी जा रही हो. किसी कारण वश देव दीपावली का त्योहार न मनाया जा रहा हो, तो ऐसी स्थिति मे उसे हर सम्भव सहयोग करने का प्रयास करे. देव दीपावली को सफल बनाने मे वंशी सिह, राजकुमारवर्मा, विकास कुमार मिश्र, पप्पू चौबे, सन्तोष सिह, सुरेन्दर सिह, दीपक सिह, रामाशंकर राजभर, दीपक सोनी आदि भाजपा कार्यकर्ताओ की भूमिका सराहनीय रही.
