


रसड़ा (बलिया) | रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव में बुधवार की शाम घूर पर गोबर रखने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए. जमकर चले लाठी डण्डे और ईट पत्थर.
इस संघर्ष में एक पक्ष के राघवेन्द्र (30), राजकुमार (18), बाबूलाल (28), कामेश्वर (55) तथा दूसरे पक्ष की सरोज (16) वर्ष पुत्री जयप्रकाश, शैलेन्द्र (20), भूपेन्द्र (23), धर्मेन्द्र (28) घायल हो गए. इस संघर्ष में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
