पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

रिमझिम बारिश के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने लखनेश्वरडीह शिवमंदिर पर किया अभिषेक

दिन भर श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता, जयकारों से गूंजा समूचा क्षेत्र

रसड़ा (बलिया)। श्रावण मास के प्रथम सोमवारी के दिन रसड़ा क्षेत्र के पौराणिक व प्राचीन शिवमंदिर लखनेश्वरडीह, श्रीनाथ मठ शिव मंदिर सहित तमाम शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर लोकमंगल की कामना की. इस मौके पर जहां देर शाम तक रिमझिम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन के लिये मंदिरों पर दिन भर तांता लगा रहा, वहीं भगवान शिव के जयकारों व हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय बना रहा.

बताते चलें कि लखनेश्वरडीह स्थित लखनेश्वर शिवमंदिर की स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम व लक्ष्मण के द्वारा किए जाने की महत्ता को देखते हुए भोर से ही यहां श्रद्धालुओं की लम्बी कतार बाबा को जलाभिषेक करने हेतु लग गई. दर्शनोंपरान्त पास में ही स्थित श्रीहरि विष्णु भगवान का दर्शन कर भक्त निहाल हो गए, जहां मंदिर के पुजारी दीनदयाल उर्फ बालक दास ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते रहे. वहीं दूसरी तरफ श्रीनाथ बाबा मठ, स्टेशन रोड, उत्तर पट्टी, रेलवे स्टेशन, संवरा, कुकुरहां आदि तमाम शिवमंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE