बसंतपुर में चरण पादुका  पूजन समारोह 28 से

बलिया। सन् 1947 से लगातार बसंतपंचमी  पर्व पर होने वाले ब्रहमलीन योगिराज  श्रीश्री 1008 श्री सौदागर महाराज जी के 70वें चरण पादुका पूजन समारोह के उपलक्ष्य में आगामी 28 जनवरी से 01 फरवरी 2017 तक पांच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत श्री रामायण पाठ व श्री रूद्राभिषेकात्मक वैदिक नवचण्डी पाठात्मक व श्री लक्ष्मीनारायण हवनात्तमक महायज्ञ के  साथ-साथ निःशुल्क योग शिविर एवं  निःशुल्क नहर के किनारे पण्डित जी की फुलवारी,  बसन्तपुर में किया जायेगा.

उक्त आशय की जानकारी श्रीश्री योगिराज महाराज जी के प्रपौत्र, ज्योतिषाचार्य, मुख्य आयोजक डॉ. विजयानन्द पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए समाप्त शिष्य इष्ट मित्रगण तथा समस्त क्षेत्रीय श्रद्धालुजन एवं समस्त ग्रामीणजन व सहयोगीजन एवं दान-दातागण से अपील किया है कि यज्ञ स्थल पर तन-मन धन को संघर्ष अर्पित करते सुख, शान्ति एवं  समृद्धि के साथ यश एवं पुण्य के भागी बनकर सफल बनावें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’