


बलिया। दिसम्बर माह के अंतिम दिनों में लगातार चल रही पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. ठंड के कारण समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए है. मौसम विभाग के अनुमान के आधार पर जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए है. शुक्रवार, शनिवार व रविवार को अवकाश के बद सोमवार को विद्यालय खुलेंगे. जनपद के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संचालित जनपद के समस्त महाविद्यालय 31 दिसम्बर तक बंद है. पहली जनवरी को समस्त महाविद्यालय खुल जाएंगे.
