पचरुखिया गंगा तट पर कलश यात्रा में आया युवक जल भरते समय डूबा

मझौवां(बलिया)। कलश यात्रा में आया युवक जल भरने के लिए गंगा में उतरा और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. साथ के लोग उसे बचाने का भरपूर प्रयास किए लेकिन सफल न हो सके. सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद युवक का शव निकाला जा सका. घटना रविवार को भोर में पचरुखिया गंगा घाट पर की है. डूबने वाला युवक सहतवार थाना क्षेत्र के वार्ड नं.13 निवासी गौरव कुमार सिंह उर्फ सोनू(22) पुत्र विनोद सिंह (भोला) था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहतवार चैनराम बाबा समाधि स्थल पर नौ दिवसीय श्री महा विष्णु यज्ञ होने वाला है. जिसकी आज कलश यात्रा पचरुखिया घाट पर आई थी. युवक अपने साथियों के साथ पहले ही आ गया था. अभी कलश भरने के लिए पूजा अर्चना ही हो रहा था उसी दौरान यह नदी में उतर गया. भोर में अंधेरा होने के वजह से उसे बचाने का प्रयास तो लोग किए, लेकिन सफल न हो सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’