सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के हरदिया जमीन गांव में परिवारिक कलह से उबी 25 वर्षीय विवाहिता मंसा देवी फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मंसा के भाई रंजीत राम ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है.
हरदिया जमीन गांव निवासी प्रमोद की शादी चार वर्ष पूर्व पकड़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी स्वर्गीय खूबलाल की पुत्री मंसा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक तो परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था. बाद में कलह होने लगी. शुक्रवार को परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. उसी दौरान मंसा अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर साड़ी का फंदा बना सीलिंग में लगे हुक से बांधकर झूल गई. जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद उसका पति प्रमोद कहीं से घर आया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाकर उस का माथा ठनका और वह तत्काल ही दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. वह शोर मचाने लगा. जिसे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच कमरे का नजारा देखें तो वे भी भौंचक रह गए. बाद में गांव के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दिया.