बलिया. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित बलिया आर्म्स कारपोरेशन के मालिक नंदलाल गुप्ता (45 साल) ने बुधवार को अपने दुकान में ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे की फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गयी. व्यापारी के लाइव वीडियो ने पुरे जनपद में तहलका मचाकर रख दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलिया आर्म्स कारपोरेशन के मालिक नन्दलाल गुप्ता की स्टेशन मालगोदाम रोड पर बलिया आर्म्स कारपोरेशन के नाम से गन की दुकान है. दुकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है जिसमे नन्दलाल की माता सुशीला देवी, पत्नी मोनी व एक पुत्र नैतिक (8 साल) व मासूम पुत्री गुनगुन (10साल) रहते है.
बुधवार को दिन में लगभग 2:30 बजे दुकान में ही अचानक गोली मार ली. घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, सीओ जितेन्द्र तिवारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है तत्थों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी. परिजनों से भी बात हुई , वीडियो को भी जांच में शामिल किया जायेगा.