रसड़ा (बलिया) | रसड़ा टिकादेवरी मार्ग स्थित कोटवारी चट्टी के समीप सोमवार की बाइक से ओवरटेक के प्रयास में एक दूधिया वाले साइकिल से टकराकर जीप पलट गई. जीप पलटते ही सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए.
घायलों का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया गया. गम्भीर रूप से घायल यात्रियों का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर उपचार कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीप को अपने कब्जे में ले लिया. रसड़ा से सवारी लाद कर जीप टिकादेवरी नगपुरा जा रही थी. इसी दौरान कोटवारी चट्टी पर बाइक को ओवरटेक करने में एक दूधिया वाला साइकिल से टकरा कर पलट गई. दूधिया भी घायल हो गया. जीप में सवार चन्दौली जनपद के बबुरी निवासी कुन्दन (20) पुत्र मेघन पटवा, फेफना थाना क्षेत्र के लक्ष्मी यादव (58) कलना, श्रीकिशुन (60) ताड़िया कझारी, चिन्ता देवी (45) आदि का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर करवाया गया. शेष घायलों का इलाज कोटवारी स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया गया.