सिकन्दरपुर (बलिया) । नवानगर ब्लॉक के लोक शिक्षा प्रेरकों की एक बैठक बीआरसी के प्रांगण में हुई. इसमें प्रेरकों की समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके समाधान एवं बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई. चेतावनी दी गई कि मानदेय का भुगतान नहीं होने पर चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा.
ब्लाक इकाई अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने आरोप लगाया कि प्रेरकों का 32 माह के मानदेय का भुगतान न कर उन्हें आर्थिक तंगी झेलने को विवश कर दिया गया है, जबकि प्रेरकों से समय-समय पर सर्वे के साथ ही बीएलओ का कार्य एवं चुनाव ड्यूटी कराई जाती है. चेतावनी दिया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने पर प्रेरक किसी भी दशा में चुनाव ड्यूटी नहीं करेंगे. इस मौके पर देवेंद्र सिंह, गोरख राम, अरुण सिंह, राकेश चौरसिया, सोमनाथ, जयंती देवी, राज किशोर यादव आदि मौजूद थे. संचालन तेज बहादुर यादव ने किया.