बाँसडीह ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण की तिथि घोषित होते ही प्रशासनिक स्तर पर शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
बाँसडीह ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि 58 ग्राम पंचायतों में 45 प्रधानों का ही शपथ होगा जबकि 13 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम है, इस कारण सदस्यों के गठन के बाद भी इन सब प्रधानों का शपथ संभव हो पाएगा.
शपथ वंचित होने वाले ग्राम पंचायतों में छितौनी, चौकन, हालपुर, केवटलिया चौबे, रुकनपुरा ,बिजलीपुर ,रेंगहा, घरवार डुहिजान ,अकोल्ही, डुहिमुशी, हरदत्तपुर, महाराजपुर शामिल है. नवनिर्वाचित प्रधानों का शपथ ग्रहण गांव पर आन लाइन माध्यम से कराया जायेगा.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)