स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी – बीएसए

सुखपुरा (बलिया)। स्वच्छ भारत मिशन में सबका सहयोग आवश्यक है. इस संदर्भ में वर्ल्ड विजन द्वारा किया गया प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कही.

वह बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो पर वर्ल्ड विजन द्वारा आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र इस अभियान को सफल बनाने का गंभीरता से प्रयास करें, तो निश्चित रुप से हमारा मुल्क आने वाले दिनों में पूर्णतया स्वच्छ हो जाएगा.

इस अवसर पर वर्ल्ड विजन द्वारा विकास खंड बेरुआरबारी के 40 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को दिए जाने वाले डस्टबिन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापकों में वितरित किया. इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी सुभाष गुप्ता, प्रधानाध्यापक जय सिंह, प्रदीप यादव, शिक्षक संघ बेरुआरबारी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, अरविंद उपाध्याय आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर दीनबंधु सिंह, रुस्तम अली, सत्यपाल, थॉमस जान, अमित, सेमसन, राजेंद्र प्रसाद, नीरज सिंह, कलावती वर्मा आदि उपस्थित रही. अध्यक्षता दयाशंकर यादव व संचालन उमेश सिंह ने किया. वर्ल्ड विजन के प्रबंधक बालमुकुंद ने आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’