- खुले आसमां के नीचे आये पीडित
- छः भैस व नौ बकरियां झुलस कर मरी
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल गांव की दलित बस्ती कें लिए शनिवार की दोपहर काफी मनहूस साबित हुई. अचानक आग के कहर से 13 परिवारों की 30 झोपड़ियां सबके आंखों के सामने ही देखने देखते कुछ ही देर में जल कर राख हो गईं. इस भयानक अग्नि काण्ड में छह भैंस, नौ बकरियां जिंदा जल गईं. बाइक समेत करीब 35 हजार की नकदी और गृहस्थी का सारा सामान भी खाक हो गया. करीब दो बजे अचानक सुरेंद्र राम की झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगीं. जब तक बस्ती के लोग उस पर काबू पाने की कोशिश करते तब तक पछुवा हवा के चलते आग की लपटें आसपास की झोपडियों को भी अपनी जद में ले ली.कुछ देर बाद फायरब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे. तब किसी तरह आग पर काबू पाया गया. गनीमत रहा कि कोई जनक्षति नहीं हुई. आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद चंद्रप्रकाश सरोज, सीओ मुहम्मदाबाद सहित राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी. मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय के प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना भी मौके पर पहुंच पीड़ितों का हाल जाने. उन्होंने अपनी ओर से पीड़ितों को कपड़े के अलावा फौरी आर्थिक मदद भी दी. पीड़ितों में सुरेंद्र के अलावा छोटेलाल, शंकर राम, ललन, लालसा देवी, सुभाष, सीताराम, बाढ़ू, अनिल, विजय शंकर, गुड्डू, बच्चन, रुद्रनारायण तथा राजकुमार का परिवार शामिल है. यह परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए है और खुले आसमान के नीचे आ गये है. इस अग्नि काण्ड से इनके पास पहनने के लिए कपड़ा बर्तन तो दूर अन्न का एक दाना भी नहीं बचा है.