


बलिया . लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल) व जयप्रकाश नारायण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है.
आयोजन मण्डल के सचिव रंजीत सिंह ने बताया है कि 10 अक्टूबर दिन सोमवार को आयोजित यह कार्यक्रम टाउनहाल के बापू भवन में दिन में 12.30 बजे से आरम्भ होगा.
गोष्ठी का विषय ” आजादी का अमृतकाल और जेपी ” रखा गया है. गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जयप्रकाश नारायण प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा उत्तर प्रदेश हैं.
अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह करेंगे. रंजीत सिंह ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

सहायक चकबंदी अधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित
दुबहर, बलिया. थाना परिसर में सहायक चकबंदी अधिकारी जयदेव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर जमीनी विवाद संबंधित केवल एक प्रार्थना पत्र दिया गया.
इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप राय, लेखपाल प्रमोद कुमार पांडे, गणेश वर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, अजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)