सिकंदरपुर, बलिया. शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रशिक्षण विभाग द्वारा समावर्तन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के पंडित सचिदानंद त्रिपाठी सभागार में किया गया. सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात डीएलएड 2017-19 व डीएलएड 2018-20 के प्रशिक्षुओं का प्रमाण पत्र का वितरण हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मणिराम सिंह ने प्रशिक्षुओं को जल्द कामयाबी मिले इसके लिए शुभकामनाएं दी तथा यह भी कहा कि जब आप सभी सरकारी सेवा में जाएं तो अपने कार्य को निष्ठा से करें और सरकारी प्राथमिक विद्यालय के मान बढ़ाने में योगदान दें. विशिष्ट अतिथि अविनाश सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय निजी क्षेत्र में प्रत्येक स्तर पर अग्रणी रहा है. आगे भी यह महाविद्यालय अपने उच्चता को प्रदर्शित कर रहा है तथा इन्होंने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु जल्द प्राथमिक विद्यालय में जाए यही हमारी शुभकामना है महाविद्यालय के विकास सिंह ने सभी के प्रति स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया. अंत मे कालेज के प्राचार्य ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया तथा आभार व्यक्त किया. संचालन प्राध्यापक अनिल कुमार यादव ने किया.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)