दुबहड़(बलिया)। आगामी 29 मार्च को शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवां में आयोजित होने वाले मंगल क्रांति दिवस समारोह के अवसर पर इस वर्ष उनके पैतृक गांव नगवा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह निर्णय रविवार के दिन एसजी पब्लिक स्कूल घोड़हरा के प्रांगण में मंगल पांडे विचार मंच की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया की गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए संस्थाओं को इस तरीके के शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए. ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष के कृष्णकांत पाठक ने कहा की शहीद मंगल पाण्डेय विचार मंच जिस तरीके से समाज के उत्थान के साथ ही मंगल पांडेय के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के दिशा में प्रयत्नशील है. इसके लिए इस संगठन के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिए अभी से तैयारी करने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी करने की अपील की. इस मौके पर अरुण कुमार, गणेश जी सिंह, आरडी दुबे, नितेश पाठक, अंजनी सिंह, बबन विद्यार्थी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, राजू मिश्रा, सूर्यप्रताप यादव, विवेक सिंह, तेज बहादुर सिंह,अजीत पाठक, दीपक सिंह आदि लोग मौजूद थे. अध्यक्षता कृष्ण कांत पाठक तथा संचालन नितेश पाठक ने किया.