जीएसटी की भ्रांतियो को दूर करने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया। जीएसटी पखवारा के क्रम में राजकीय इण्टर कालेज बलिया में ‘‘जीएसटी सुगम है, सरल है व अच्छा है’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों में जीएसटी के पक्ष में व विरोध में अपनी-अपनी बातें रखीं. इससे जीएसटी की कई भ्रांतियां दूर होती दिखीं. विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. कक्षा 8वीं के छात्र ऋषि शर्मा ने पक्ष में बोलते हुए कहा कि जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है. सुगमता एवं सरलता के कारण विश्व के अधिकांश देशों ने अपनाया है. जीएसटी से ‘एक राष्ट्र-एक कर‘ को बढावा मिलेगा. प्रतियोगिता में विपक्ष में प्रतिभागी छात्रों ने कहा कि जीएसटी के कारण महंगाई बढ गयी है एवं जीएसटी सरल न होकर और कठिन हो गया है. कुल मिलाकर प्रतियोगिता के समापन के बाद निर्णायक मण्डल ने उक्त विषय पर ऋषि शर्मा (कक्षा-8) को पक्ष में व श्री मनीष शर्मा (कक्षा-8) को विपक्ष में बालने के लिए प्रथम स्थान दिया. प्रोत्साहन स्वरूप विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दस प्रतिभागी छात्रों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेन्ट कमिश्नर जयन्त कुमार सिंह, सुनील कुमार व विवेक कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी रविन्द्र राम, मनोज वर्मा व महमूद अंसारी सहित राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’