राष्ट्रीय बालिका विद्यालय दुबहर में हुआ उ.प्र. सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव

विजय प्रताप बने दुबहर के अध्यक्ष, अखिलेश महामंत्री

दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के ब्लाक दुबहर इकाई का गठन बुधवार को राष्ट्रीय बालिका विद्यालय दुबहर पर आयोजित समारोह में किया गया.इसमें विजय प्रताप ओझा को अध्यक्ष व अखिलेश कुमार को महामंत्री बनाया गया.

उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई के संगठन के विस्तार के क्रम में दुबहड़ ब्लाक के नए पदाधिकारियों का चुनाव राष्ट्रीय बालिका विद्यालय पर आयोजित सम्मेलन में हुआ. जिसमें उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों व नवीन चयनित पदाधिकारियों का अंगवस्त्र से सम्मान किया गया.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए संकल्प दोहराया.इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्हजी, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार केसरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सुधीर उपाध्याय, अमित कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, पंकज कुमार राय, एनडी तिवारी आदि थे.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक केसरी व संचालन कोषाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने किया.विद्यालय के पूर्व लिपिक अक्षयवर चौबे ने आभार जताया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE