नीति आयोग के आकांक्षी विकास कार्यक्रम में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन
बांसडीह, बलिया. बांसडीह ब्लाक के डवाकरा हाल में गुरूवार को भारत सरकार के नीति आयोग के आकांक्षी विकास कार्यक्रम में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन हुआ.
बीडीओ श्रवण गुप्ता ने शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य, पोषण, क़ृषि, ग्राम्य विकास, व समाज कल्याण पर आधारित 39 बिन्दुओं पर विकास में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए विस्तार से जानकारी दी. बीडीओ ने स्वच्छता की शपथ दिलाई.
सीएम शोधार्थी राकेश कांत ने ब्लाक के सभी गांवों में विकास के विभिन्न बिंदुओं पर पात्र आमलोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने गांवों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा.
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा वेंकटेश माउर, बीईओ सुनील चौबे, दीपक श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय, अजय सिंह, शंकर सिंह, विनय सिंह, रंजय सिंह, शिवशंकर साहनी, राजेन्द्र सिंह , नवीन कुमार, मनोज गुप्ता, अरविंद कुमार आदि थे.
-
रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट