श्रीनाथ महाविद्यालय में जमकर काटा बवाल

रसड़ा (बलिया) | श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को पांच रिक्त पदों के लिये काफी गहमा गहमी के बीच  साक्षात्कार सम्पन्न हुआ. साक्षात्कार से वंचित दर्जनो अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा. स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की.

सूचना पर पहुंचे कोतवाल पीके मिश्रा ने आक्रोशित अभ्यर्थियो ने समझा बुझा कर शांत कराया. स्कूल के पांच पद के लिए 32 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. विरोध करने वाले छात्रों ने आरोप लगाया कि एक वर्ष पूर्व ही  10 एवं 11 सितंबर को फर्जी सूचना पेपर में दी गयी है. इसके चलते क्षेत्र के कई बेरोजगार युवकों को साजिश के तहत साक्षात्कार से वंचित रखा गया.  विरोध कर रहे छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले से निम्न पदों के लिए लोगो का पैसा लेकर चयन कर लिया गया है. इस साक्षात्कार के जरिए केवल अभ्यार्थियो को बेवकूफ बनाया जा रहा है. आनन फानन में किसी तरह साक्षात्कार की औपचारिकताएं पूरी की गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’