बैरिया,बलिया. गंगा के तटवर्ती इलाकों में गंगा से पांच किलोमीटर दूर तक ऑर्गेनिक खेती होगी. बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार किसानों के मवेशियों का गोबर भी खरीदेगी. यह कार्यक्रम नमामि गंगे योजना से चलेगा. इसके लिए सरकार ने पर्याप्त धन की व्यवस्था कर दी है.
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सोमवार को बैरिया में पत्रकारों को बताया कि इस बाबत पिछले सप्ताह दिल्ली में उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा निर्णय लिया गया है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित दर्जन भर कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ सांसदों ने हिस्सा लिया.
वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि किसानों को अपने मवेशियों का गोबर एकत्र करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. घर-घर पहुंचकर कृषि विभाग के अधिकारी उसका मूल्यांकन करेंगे. एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से किसानों को उनका भुगतान किया जाएगा और उस गोबर को खाद के रूप में अपने ही खेतों में उपयोग करने को कहा जायेगा. बिना रासायनिक खाद के उगाई गई ऑर्गेनिक फसल व सब्जियां बाजार में भी महंगी बिकेंगी और सरकार भी महंगे दामों पर खरीदेगी.
सांसद ने कहा कि आरा से बलिया के लिए नई रेल-लाइन पर बकुल्हा को जक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं पर रेलवे का मालगोदाम और यार्ड बनेगा. शोभा छपरा में पिछले दिनों हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से तीन युवकों की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि दोबारा कहीं इस तरह का हादसा ना हो इसके लिए जरूरी व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे. जमीन पर लगाये गए सभी बिजली के ट्रांसफार्मरों को लोहे की जाली से घिरवाने के लिए विद्युत विभाग के आला अफसरों से बात करेंगे.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)