


उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल को रविवार 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है. साथ ही अन्य विद्यालयों में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सदैव बनाए रखने के लिए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं. कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित हो, संदिग्ध मामलों में अनिवार्य रुप से आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं, फोकस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए.

कहा गया है कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश अनुमन्य किया जाए. निजी सेक्टर के कर्मियों हेतु अवकाश की व्यवस्था भी कराई जाए.
निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर आंकलन करते हुए चिकित्सालयों की संख्या में वृद्धि की जाए. डेडीकेटेड अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं