मामला नियन्त्रण में, जिलाधिकारी ने दिए सख्त कार्यवाई के निर्देश
रेवती(बलिया)। नगर पंचायत रेवती का चुनावी समर गम्भीर रूप लेता जा रहा है. रविवार की देर सायं नगर के वार्ड नंबर 6 स्थित बाड़ीगढ़ पर किसी बात को लेकर अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते लाठी-डंडे ईंट पत्थर चलने लगा. जिसमें एक अध्यक्ष पद प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा वार्ड नंबर 7 निवासी राजीव उपाध्याय को पीट दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों उम्मीदवारों के समर्थक घटनास्थल पर जुट गए. इसी बीच सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच दोनों दलों के समर्थकों को समझाने का प्रयास किया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्के बल का भी प्रयोग किया. जिससे अफरा- तफरी मच गई. दोनों उम्मीदवारों के समर्थक वहां से भाग निकले. इसी बीच सब्जी मंडी के पास मोटरसाइकिल से जा रहे वार्ड नंबर 14 निवासी संजय तिवारी उर्फ पप्पू को दूसरे प्रत्याशी के समर्थको द्वारा पीट दिया गया. इस घटना क्रम में संजय तिवारी की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. नगर में अफरा तफरी का माहौल उपस्थित हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी सुरेंद्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीम बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी, सीओ बांसडीहअशोक कुमार सिंह रात में ही मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया. राजीव उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 308, 323, 504, 506 तथा राजेश तिवारी की तहरीर पर एक दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 308, 323, 325, 436,504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां अतिरिक्त फोर्स लगाई जा रही है. सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. स्थिति नियंत्रण में है. तनाव को देखते हुए बाजार की दुकानों को रात्रि 8 बजे तक बंद कर देने का व्यापारियों से अनुरोध किया गया है.
उधर इस मामले में निवर्तमान चेयरमैन व मौजूदा प्रत्याशी जयश्री पाण्डेय के पति अभय शंकर पाण्डेय व सपा प्रत्याशी मुदिता तिवारी के पति अभिज्ञान तिवारी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.