बलिया। प्रदेश में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद विखरा विपक्ष एक मंच पर दिखाई देगा तथा सरकार विपक्षी दलों की बनेगी. नवगठित सरकार में नेताओं के पास संयमित भाषा, संविधान के प्रति गंभीरता तथा गरिमा की रक्षा, बेरोजगारों के लिए रोजगार, संवैधानिक संगठनों के अपने दायरे में काम करने की स्वतंत्रता तथा किसानों को कर्ज के बोझ से उबारने का प्रयास होगा.
नेता विपक्षी दल श्री चौधरी स्वस्थ होने के बाद बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे. जनपदवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके दुआ की बदौलत वे स्वस्थ होकर गृह जनपद वापस लौटे. लोकतंत्र की लड़ाई में मीडिया की भूमिका की सराहना की. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर विरोध प्रदर्शन करने वाली जनता को भी धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि देश में अघोषित आपातस्थिति है. सरकार का विरोध करने पर नाना प्रकार की जांच का सामना करना पड़ा रहा है. उन्होंने अखिलेश यादव सरकार के पांच साल के कार्यकाल की सराहना की. संविदा कर्मियों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को उन्होंने लोकतंत्र की हत्या बताया. इस मौके पर सपा के युवा नेता रंजित चौधरी, सुशील कुमार पाण्डेय उर्फ कान्हजी मौजूद रहे.