नेता प्रतिपक्ष ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

बांसडीह(बलिया)। दुनिया में खेलो के प्रति रुचि बढ़ी है. आज देश की बेटियों ने गोल्ड, रजत व कांस्य पदक जीतकर भारत के मान सम्मान को ऊंचा किया है.

उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के हैं. जो पर्वतपुर जयनगर में मंगलवार को श्रीकृष्ण बाल ज्योति संघ द्वारा आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर उदघाटन किए. उन्होंने कहा कि खेल में नौजवानों की रुचियाँ बढ़ती जा रही हैं. आप खेल के साथ साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे. खेल को खेल की दृष्टि से खेलना चाहिए. खेल में जीत हार लगी रहती हैं. कोई जीतता है तो कोई हारता है. इससे हताश व निराश नही होना चाहिये. जीत का प्रयत्न हमेशा करते रहना चाहिए. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सपा के विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, बंशबहादुर सिंह, रविन्द्र सिंह, नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह मंटू, नंदलाल यादव, अशोक यादव, बिजय कुमार चौधरी, चन्द्रशेखर यादव, उपेंद्र सिंह, उमेश मिश्र, जितेंद्र यादव आदि रहे. संचालन ग्राम प्रधान मुन्ना यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’