विपक्षी दल भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं – मनोज सिन्हा

डेटलाइन – गाजीपुर

विकास राय

संसद सत्र न चलने देना वर्तमान राजनीति के पतन का उदाहरण हैं. सरकार कानूनी ढंग से भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कालेधन की समस्या को खत्म कर रही है तो कई विपक्षी दल भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं. देश की रक्षा के लिए सैनिक बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं तो विपक्ष उनकी बहादुरी का हिसाब मांग रहा है. ये बयान केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में दिया.

केन्द्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर शहर के लंका मैदान में आयोजित भाजयुमो के सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे. भाजयुमो के सम्मेलन में बड़ी संख्या में जुटे युवाओं को संबोधित करते हुये श्री सिन्हा ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को संसद के बीते शीतकालीन सत्र को न चलने देने की विपक्ष की साजिश को जनता को बताना होगा. उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी का फैसला बिल्कुल भी वापस नहीं होगा. सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहती है और भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय राजनीति के शब्दकोष से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम कर रही है. इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने ई पेमेन्ट के लिए मेरा मोबाइल मेरा बैंक ऐप्प का शुभारम्‍भ किया और युवाओं से ई पेमेन्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ई भुगतान से पूरी तरह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. अपने भाषण के दौरान उन्होने उ.प्र. की अखिलेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार का विकास सिर्फ गानों में बोल रहा है. उन्होने कहा कि लखनऊ में मेट्रो की परियोजना में 51 फीसदी धन केन्द्र सरकार का लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि लूट के धन के हिसाब को लेकर चाचा भतीजे में जंग चल रही है. भाजयुमो के सम्मेलन को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने भी संबोधित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’