खलिहान में स्कूल बनाए जाने का विरोध

रसड़ा (बलिया)| शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के गोपालपुर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय न0 एक का नया विद्यालय का भवन खलिहान में बनाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

ग्रामीणों द्वारा दर्जनो बार अधिकारियो को दिये गये शिकायती पत्र बेमतलब साबित हो रहे हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पंत्र भेज कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेताया की अगर इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया की पुराना विद्यालय न0 एक जो अपने स्थान पर न बनाकर स्कूल से बीस पच्चीस मीटर पूरब बनाया जा रहा है, जिस भूमि में नए स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है, जो  उक्त भूमि अराजी न0 867 जो खलिहान के लिए आवंटित है.

प्राथमिक विद्यालय के लिये अराजी न0 565 आवंटित है. जिस जमीन पर विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, वह खलिहान की जमीन है, जिस पर दर्जनों किसानों की फसलें रखी जाती हैं. उक्त जमीन के लिए ग्रामीण सत्र 2013 से ही लड़ाई लड़ रहे हैं तथा  जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. इसकी शिकायत ग्रामीण उपजिलाधिकारी से लेकर तहसील दिवस पर दर्जनो बार कर चुके हैं. लेकिन ग्रामीणों की शिकायत बेमतलब ही साबित हो रहा है. पत्र भेजने वालो में पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, समाजसेवी विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ़ सोनू पाण्डेय, धन्नजय चौबे, सदानन्द चौबे, अजय चौबे, धन्नजय कुमार, तेजु सिंह, उपेन्द्र चौबे, कृष्ण मोहन चौबे आदि शामिल रहे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE