रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के रोहना स्थित माँ प्रभावती ग्रामीण प्रा आईटीआई के प्रांगण में 16 सितम्बर को सुबह 9 बजे ओपेन कैम्पस प्लेसमेन्ट रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें मारुती सुजुकी इण्डिया लिमिटेड गुड़गांव हरियाणा एवं होण्डा मोटर साइकिल स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड अलवर राजस्थान आदि कम्पनियों द्वारा रोजगार हेतु युवकों का चयन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाल ने देते हुए बताया की आईटीआई उत्तीर्ण एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र हाईस्कुल एवं इंटरमीडिएट प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ भाग ले सकते है.