रेवती (बलिया) से पुष्पेंद्र कुमार तिवारी
सूबे में चुनावी महासमर के बीच बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समन्दर पार कर ताज पर कौन कब्जा जमाएगा यह स्थिति अभी तक स्पष्ट होती नहीं दिख रही है. टिकट कटने, पार्टियों का गठबन्धन तथा बागी उम्मीदवारों के मध्य विधानसभा के धरातल पर एक के बाद एक समीकरण बन तथा बिगड़ रहें है.
सपा – कांग्रेस गठबन्धन के उम्मीदवार स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री राम गोविन्द चौधरी अपनी सशक्त दावेदारी कर रहे हैं, वहीं बसपा से पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान भी 2017 विधान सभा जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा-भासपा गठबन्धन से अरविन्द राजभर अपना दावा ठोक रहे है, परन्तु भाजपा नेत्री केतकी सिंह का कहना है कि भाजपा ने अभी तक ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है कि बांसडीह का सीट किसी अन्य दल को दिया गया है. यह भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सूची है.
सपा के बागी उम्मीदवार नीरज सिंह गुड्डू निर्दल प्रत्याशी के रूप में दमदारी के साथ चुनाव जीतने का दावा कर रहें हैं. सूत्रों की मानें तो भासपा से दावेदारी कर रहे संजय सिंह पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर विभिन्न जगहों पर मीटिंग करने के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना चुके है. गठबन्धन तथा टिकट कटने के पश्चात बागी उम्मीदवारों द्वारा दावेदारी से विधानसभा क्षेत्र का का राजनीतिक परिदृश्य काफी हद तक गडमड हो गया है.