ईओ ने इस सम्बंध में जारी किए कड़े निर्देश
बलिया। ओवरब्रिज के नीचे अब सिर्फ फुटकर सब्जी विक्रेता ही व्यापार कर पाएंगे. थोक विक्रेता तिखमपुर स्थित मंडी में व्यवसाय करेंगे. अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने शनिवार को बकायदा एक आदेश जारी सब्जी बेचने की जगह निर्धारित कर दी है.
अवैध रूप से व्यापार कर रहे विक्रेताओं को सोमवार तक का अल्टीमेटम देते हुए अपने सभी सामान हटा लेने का आदेश दिया है.
ईओ ने यह भी कहा है कि निर्धारित स्थल या चबूतरे से हटकर सड़क पर, नाली के ऊपर या पटरी पर अगर किसी ने सब्जी बेचने का काम किया तो सभी सामान जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसी प्रकार ओवरब्रिज के नीचे बड़े वाहन से थोक व्यवसाय करते पाए गए तो उन पर भी जुर्माना लगेगा तो तत्काल देय होगा.