मानक पूरा करने वाले स्कूल ही बनें परीक्षा केंद्र: जिलाधिकारी

बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा के लिए ऐसे विद्यालय केंद्र कत्तई न बनाएं जाएं, जिनकी ख्याति खराब हो. मानक का ध्यान अवश्य रखा जाए. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बोर्ड परीक्षा से संबंधित जनपद स्तरीय समिति की बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि वही विद्यालय केंद्र बनें, जो मानक को पूरा करते हों और वहां मूलभूत सुविधाएं हों.

बैठक में अतुल तिवारी ने अब तक प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी ने तहसीलवार एसडीएम से भी उनके क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली जो केंद्र मानक के अनुरूप नहीं है, उनके बारे में जानकारी दी. जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को निर्देश दिया कि एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार जरूरी कार्यवाही तत्काल कर लें. बैठक में एएसपी दुर्गाशंकर मिश्र, समस्त एसडीएम, जीआईसी प्रधानाचार्य राकेश कुमार, एबीएसए अखिलेश झा आदि मौजूद थे.
के के पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’