सिकंदरपुर (बलिया)। भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में जहां समृद्धि को पंख लगे हैं वही विश्व में भारत की साख बढ़ी है. सरकार ने किसानों के हितार्थ अनेक योजनाएं चला रखी है, जिनसे किसान वर्ग लाभान्वित होगा. यह विचार है भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे का. वह कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज पंपापुर के प्रांगण में माटी तिलक प्रतिज्ञा के तहत आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बताया कि खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने नदी जोड़ों योजना को मूर्त रूप देने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सरकार की व्यवस्था के चलते ही आज किसान अपनी उपज का उचित मूल्य पा रहा है. किसान मोर्चा के नेता जयप्रकाश सिंह ने बताया कि देशी नस्ल की गायों के विकास व संरक्षण हेतु केंद्र ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन प्रारंभ किया है. गोरखपुर के बंद पड़े खाद के कारखाने को चालू कराने के लिए भी धन की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने माटी का तिलक लगाकर आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनवाने की प्रतिज्ञा लिया. अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, हरि भगवान चौबे, भुवाल सिंह, अरविंद कुमार राय, अनिल बरनवाल, डॉ उमेश चंद, प्रयाग चौहान, गणेश सोनी, परमेश्वर प्रजापति आदि मौजूद थे अध्यक्षता कन्हैया मिश्र व संचालन माधव प्रसाद गुप्त ने किया.