आनलाइन दाखिले का जमकर विऱोध किया

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)।महाविद्यालय में आनलाइन प्रवेश व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम के छात्र नेता बस स्टेशन चौराहा पर अनशन पर बैठ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी व कालेज के प्रतिनिधि उदय पासवान के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद अनशन समाप्त हुआ.

दाखिले में आऩलाइन प्रक्रिया का विरोध करते बजरंग पीजी कालेज के छात्र
दाखिले में आऩलाइन प्रक्रिया का विरोध करते बजरंग पीजी कालेज के छात्र

जमकर हुई नारेबाजी, थानाध्यक्ष रहे मुस्तैद

इस दौरान छात्रों ने जहां जमकर नारेबाजी की, वहीं वक्ताओं ने कहा कि आनलाइन से छात्रों के समक्ष अनेक समस्याएं होती हैं. छात्रसंघ अध्यक्ष विजेन्द्र यादव, नितेश कुमार सिंह, भूपेन्द्र यादव, अजीत यादव, साधु यादव, मारकंडे यादव, प्रदीप यादव, हिमांशु,  अजय मिश्रा, सुनिल यादव, चंदन, अर्जुन आदि मौजूद थे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’